Samachar Nama
×

IPL 2023, SRH vs DC Live: फ्लॉप प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ी पर गिरी गाज, प्लेइंग XI से हुआ बाहर 

DC VS SRH---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 34 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है।हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान आज के मैच के तहत बदलाव के साथ उतरे हैं।

IPL 2023, SRH vs DC Live:  दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2023 DC vs GT Live--1-11.JPG

वहीं उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि यह स्टार खिलाड़ी मौजूदा सीजन के तहत लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा था और इस वजह से उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन में शुरुआती 4 मैचों में बल्ले से नाकाम रहे पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने बाहर कर दिया है ।उनकी जगह रिपल पटेल को मौका मिला है । दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

SRH vs DC Dream11 Team Prediction, IPL 2023 : हैदराबाद -दिल्ली के बीच होगी टक्कर, इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव तो हो जाएंगे मालामाल

prithvi shaw IPL 2022111111

ऐसे में पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी नहीं उतार सकती है।बता दें कि पृथ्वी शॉ की गिनती खतरनाक खिलाड़ियों में होती है, लेकिन मौजूदा सीजन के तहत वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। आईपीएल 2023 सीजन के तहत पृथ्वी शॉ ने अपने खेले 6 मैचों  में 7.84 की औसत से 47 रन बनाए हैं ।वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन रहा है।पृथ्वी शॉ की वापसी फिर प्लेइंग इलेवन में हो पाएगी या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।

IPL 2023 में आज दो फिसड्डी टीमों के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसा होगा SRH vs DC का प्लेइंग XI

prithvi shaw IPL 2022111111111.JPG

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक आईपीएल में कुल 69 मैच खेले हैं जिनमें वह 23.7 की औसत और 146.37 की स्ट्राइक रेट से 1635 रन बना चुके हैं । इस दौरान 12  अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।वह 200 चौके और 55 छक्के जड़ चुके हैं।

prithvi shaw,prithvi shaw news,prithvi shaw batting,prithvi shaw attacked,prithvi shaw biography,prithvi shaw interview,prithvi shaw team india,prithvi shaw attack video,prithvi shaw fight,attack on prithvi shaw,prithvi shaw cricketer,prithvi shaw ipl,prithvi shaw viral video,prithvi shaw story,prithvi shaw latest,cricketer prithvi shaw,prithvi shaw controversy,sapna gill vs prithvi shaw,prithvi shaw gf,prithvi,prithvi shah cricketer

 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानेसन, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन-  दिल्ली की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा

Share this story