Samachar Nama
×

IPL 2023, RR vs CSK Live: यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारी, राजस्थान ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य
 

rr vs csk---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 37 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मैच जारी है । ख़बर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त हो गई थी। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की ।

CSK vs RR: चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतते ही राजस्थान ने रचा इतिहास, कमाल करते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

"rr vs csk-1-11" "rr vs csk-1-11111111111111" "rr vs csk-1-1111111111" "rr vs csk-1-111111"

टीम को पहला बड़ा झटका जोस बटलर के रूप में ही लगा। जोस बटलर  21 गेंदों में 4 चौकों के साथ 27 रन की पारी खेलकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर शिवम दुबे को कैच देकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स को दूसरा बड़ा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जो सस्ते में 17 रन बनाकर आउट हो गए। तुषार देशपांडे की गेंद पर संजू सैमसन ने रितुराज गायकवाड को कैच थमाकर विकेट गंवाया।

IPL 2023, RR vs CSK Live: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, घातक गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर
 

"rr vs csk-1-11" "rr vs csk-1-11111111111111" "rr vs csk-1-1111111111" "rr vs csk-1-111111"

वहीं राजस्थान रॉयल्स को तीसरा बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो तुषार देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच देकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 43 गेंदों में 8 चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। 

IPL 2023, RR vs CSK Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 
 

"rr vs csk-1-11" "rr vs csk-1-11111111111111" "rr vs csk-1-1111111111" "rr vs csk-1-111111"

पांचवां विकेट राजस्थान का ध्रुव जुरैल के रूप में गिरा जो 34 रन बनाकर रन आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल 23  और आर अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स ने अपना चौथा विकेट शिमरोन हेटमायर के रूप में गंवाया जो 8 रन बनाकर महेश थीक्षना की गेंद पर बोल्ड हो गए।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं महेश थीक्षना और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

"rr vs csk-1-11" "rr vs csk-1-11111111111111" "rr vs csk-1-1111111111" "rr vs csk-1-111111"

Share this story