Samachar Nama
×

IPL 2023 शुभमन गिल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है गुजरात टाइटंस की टीम का 'ट्रंप कार्ड', वीरेंद्र सहवाग का ऐलान

T

गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। गुजरात के शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। यही वजह है कि गिल इस समय गुजरात के अहम खिलाड़ी हैं. वहीं, सीएसके के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच से पहले सहवाग ने गुजरात के ट्रंप कार्ड की बात कही है। सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि शुभमन भले ही शानदार खेले, लेकिन गुजरात टीम के असली ट्रंप कार्ड राशिद खान हैं. बता दें कि शुभमन आईपीएल 2023 में 2 शतक समेत कुल 680 रन बनाने में सफल रहे हैं।

U


अपनी बात रखते हुए सहवाग ने कहा, 'गुजरात को जब भी विकेट की तलाश होती है तो कप्तान राशिद को गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं और यह गेंदबाज विकेट लेने में भी सफल होता है. राशिद साझेदारी तोड़ने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि राशिद इस सीजन में इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मेरी नजर में राशिद खान ही गुजरात टीम के असली ट्रंप कार्ड हैं।

सहवाग ने साथ ही कहा कि क्वालीफायर में गुजरात के लिए राशिद खान काफी अहम हैं. आपको बता दें कि चेपॉक में गुजरात और सीएसके के बीच क्वालिफायर मैच होना है, जहां स्पिनर अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राशिद इस मैच में सीएसके के खिलाफ अपना जलवा दिखा पाएंगे. इस सीजन में राशिद ने अब तक 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

Share this story

Tags