IPL 2023 RCB की हार का MI के खिलाड़ियों ने मनाया जोरदार जश्न, जमकर झूमे सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस से हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल के बल्ले से विजयी रन निकलते ही मुंबई इंडियंस की टीम के पास जाने का ठिकाना नहीं रहा. रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हो गए। सूर्यकुमार यादव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दरअसल, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी गुजरात और आरसीबी के बीच अहम मैच देख रहे थे। आरसीबी के हारते ही सभी खिलाड़ियों ने शोर मचाया और हार का जश्न मनाया। ये जश्न इसलिए था क्योंकि आरसीबी की हार की वजह से ही मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर पाई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Here's the celebrations of our Mumbai Indians boys. They depicted our reaction after today's match 💙🔥 pic.twitter.com/4tFqw4JiCG
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) May 21, 2023
आरसीबी की हार से एमआई प्लेऑफ में पहुंची
दरअसल, मुंबई इंडियंस के 14 मैचों में 16 अंक थे। जबकि आरसीबी के बेहतर रन रेट से 14 अंक थे। मुंबई को क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी की हार की दुआ करनी पड़ी। यह अंत में हुआ। गुजरात ने आरसीबी को हराया और इस तरह आरसीबी को 14 अंकों तक सीमित कर दिया गया और एमआई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
मैच का पूरा स्कोर
दरअसल, लीग स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रन बनाए।
प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमें
गुजरात टाइटन्स
चेन्नई सुपर किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
मुंबई इंडियंस