IPL 2023 मयंक अग्रवाल ने खेली मुंबई के खिलाफ धमाकेदार पारी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जहां मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हैदराबाद की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। जो मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 83 रन बनाए।
दरअसल, हैदराबाद के लिए ओपनिंग कर रहे मयंक अग्रवाल और अपना पहला मैच खेल रहे विवंत शर्मा ने बेहतरीन साझेदारी निभाई. वहीं, दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली और बेहतरीन छक्के और चौके लगाए। इस दौरान मयंक ने 46 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी शामिल किए. लेकिन तभी उन्होंने आकाश मधवाल की गेंद पर गलत शॉट खेला और कीपिंग में खड़े इशान किशन को उनका कैच थमा दिया.
फिलहाल मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया. मयंक ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ में गाथागीत पढ़ रहा है.
WHAT AN INNINGS BY MAYANK AGARWAL.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 21, 2023
He scored 83 runs from 46 balls including 8 fours and 4 Sixes against Mumbai Indians. An amazing innings from Mayank Agarwal. Well played. pic.twitter.com/j9DdywIzvX
फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही लीग से बाहर हो चुकी है। लेकिन उन्होंने मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही मुंबई को 20 ओवर में 201 रन का टारगेट दिया है। वहीं इस सीजन में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में 200 से कम रन बनाए हैं. एक बार वे अर्धशतक के करीब पहुंचे, लेकिन एक रन से चूक गए. इसके अलावा उन्हें चोट से भी गुजरना पड़ा था। लेकिन सीजन के आखिरी लीग मैच में प्रबंधन ने उन्हें मौका दिया और वह इसका फायदा उठाने में सफल रहे।