Samachar Nama
×

 IPL 2023 LSG vs GT Live:  गुजरात ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

gt-1-11-11-1-1111112211111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 30 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस सीजन दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है।अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं।

IPL 2023: जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आई बुरी ख़बर, इस खिलाड़ी की वजह से बढ़ी टीम की टेंशन
 


LSG vs GT: हार्दिक को हराने के लिए सारे हथिययार आजमाऐंगे करेंगे केएल राहुल, ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI

इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।बात अगर गुजरात की करें तो इस टीम ने लीग में अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है। लखनऊ और गुजरात दोनों ने ही पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया है ।ऐसे में इनके बीच ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं ।

LSG vs GT Dream11 Prediction: आज के मैच में कैसा होगा लखनऊ - गुजरात का प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

LSG vs GT: दोस्त के साथ पंगा लेने को तैयार हार्दिक पांड्या, इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेगी गुजरात

 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 में दो मैच खेले गए थे, जिसमें गुजरात ने दोनों मैच में जीत दर्ज की थी ।वहीं शनिवार को टीमें एक दूसरे से तीसरी बार भिड़ंने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 10 मई 2022 को खेला गया था।

 LSG vs GT: बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा फायदा, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

ipl 2023,ipl auction 2023,ipl 2023 news,ipl 2023 news today,csk vs gt 2023,tata ipl 2023,ipl 2023 teams,ipl 2023 squad,ipl 2023 auction,ipl 2023 schedule,ipl 2023 1st match,ipl 2023 predictions,ipl rcb 2023,ipl 2023 all team squad,ipl 2023 list,gt vs csk 2023,rcb squad 2023,kkr vs pbks 2023,ipl 2023 updates,ipl 2023 new rules,csk full squad 2023,ipl 2023 start date,csk 2023,2023 ipl,ipl 2023 kkr playing 11,kkr practice match 2023

इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए , जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 82 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए।जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

टीमें:
गुजरत टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (W), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई

lsg vs gt--1--11111111111

Share this story