Samachar Nama
×

IPL  2023: GT और SRH की धमाकेदार जीत से Points Table में मची खलबली, जानिए ताजा अपडेट
 

P--1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में 7 मई को डबल हेडर के तहत दो बड़े मैच खेले गए।पहले मैच के तहत गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हरा दिया। डबल हेडल के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई।

RR vs SRH Highlights: आखिरी ओवर में नो बॉल से पलटा मैच, हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया
 

SRH VS RR1-11113.JPG

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से रौंद दिया। इन दोनों टीमों की जीत के साथ ही  प्वाइंट्स टेबल में बड़े बदलाव हो गए हैं। अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 16 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है ।

GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मिली जीत से गदगद हुए हार्दिक पांड्या, जानिए क्या कुछ कहा 
 

SRH VS RR1-11113.JPG

गुजरात ने अपने कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें से वह 8 के तहत जीत दर्ज कर चुकी है।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद  के जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर आ गई है। बाकी टीमों की बात करें तो चेन्नई सपुरकिंग्स 11 मैच में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

IPL 2023: राशिद खान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विराट कोहली भी हो गए मुरीद
 

GT vs LSG Highlights1111.JPG

लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैच में 5 जीत के साथ 11 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।राजस्थान रॉयल्स11 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।आरसीबी , मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी 10-10 अंक हैं।केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के 8-8 अंक हैं।इन टीमों ने फिलहाल अपने 10-10 मैच खेले हैं। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल रोचक हो  गई है, जहां टीमें प्लेऑफ के लिए जंग कर रही है। कुछ टीमों  की प्लेऑफ में जगह तय नजर आने लगी हैं। गुजरात टाइटंस उनमें से एक है।

P-=1=1=1

GT vs LSG Highlights1111.JPG

Share this story