Samachar Nama
×

IPL 2023 Final, CSK vs GT:  'रिजर्व डे'  पर खेला जाएगा फाइनल, कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

CSK VS GT--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार 28 मई को फाइनल मैच नहीं हो सका।अब रिजर्व डे यानि 29 मई को खिताबी मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि आज बारिश का  ख़लल ना पड़े।

IPL 2023 Final Weather Forecast: क्या रिजर्व डे पर भी है बारिश का साया , जानिए अहमदाबाद के मौसम को लेकर ताजा अपडेट
 

csk vs gt

बीते दिन खिताबी मैच के तहत टॉस तक नहीं हो पाया था और इसलिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं हुआ है।लेकिन अब माना जा रहा है कि मैदान की परिस्थिति और मौसम को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें अपनी रणनीति बदल सकती हैं।बीते दिन खिताबी मैच के तहत टॉस तक नहीं हो पाया था और इसलिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं हुआ है।

CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: अब नहीं होगा फाइनल, अहमदाबाद से आ गया सबसे बड़ा अपडेट
 

csk vs gt

लेकिन अब माना जा रहा है कि मैदान की परिस्थिति और मौसम को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें अपनी रणनीति बदल सकती हैं।सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसा होगा। चेन्नई सुपरिकंग्स प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी,वही हाल गुजरात टाइटंस का रहने वाला है।

CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: बारिश ने बिगाड़ा खेल, फाइनल मैच के स्थगित होनी की संभावना बढ़ी
 

csk vs gt

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मौजूदा सीजन में डेवोन कॉनवे , रितुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा,  थीक्षना, पथिराना ने दमदार प्रदर्शन किया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया।विजय शंकर के बल्ले से रन निकले हैं।वहीं राशिद खान , मोहित शर्मा  और शमी गेंदबाजी में चमके हैं।दोनों टीमें मजबूत हैं और इनमें मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं।

csk vs gt

 

CSK vs GT: संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, गायकवाड़, रहाणे, दूबे, मोईन अली, रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, थीक्षना, पथिराना, दीपक चाहर

गुजरात टाइटन्स: गिल, साहा, सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, मोहित शर्मा, मो शमी, नूर अहमद

Share this story