IPL 2023 : धोनी ने फाइनल मैच के लिए मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया । चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।फाइनल मैच के लिए मैदान पर उतरते ही धोनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

उन्होंने 220 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं ।वहीं 30 मैच उन्होंने राइंजिंग पुणे सुपरजायटंस की ओर से खेले हैं ।उनसे पहले आईपीएल में कोई भी 250 मैच नहीं खेल पाया है । महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं,उन्होंने 243 मैच खेले हैं।आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का तो जलवा रहा ही है , साथ ही उन्होंने बल्ले से भी जमकर जौहर दिखाया है।
IPL 2023:इस दिग्गज ने उजागर की शुभमन गिल की सबसे बड़ी कमजोरी, कही ये बात

धोनी ने आईपीएल में 250 मैचों में खेलते हुए 5082 रन बनाए हैं,जिसमें 84 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है ।उन्होंने 141 मैच और 41 स्टंपिंग की हैं।बता दें कि यह सभी आंकड़े आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले के हैं।
IPL Final 2023: क्या बारिश फिर बिगाडे़गी खेल, अहमदाबाद से मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

महेंद्र सिंह धोनी की निगाहें अब अपनी टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाने पर हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स गुजरात टाइटंस को मात देकर अगर खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी।आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते हैं।


