Samachar Nama
×

IPL 2023, DC vs PBKS Live: प्रभसिमरन सिंह ने ठोका शतक, पंजाब ने दिल्ली के सामने रखा 168 रनों का लक्ष्य

pbks--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 59 वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है।मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। पंजाब के लिए  प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

SRH vs PBKS Highlights:लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
 

"dc--1-1-11" "pbks--1111111111111" "pbks--1111111111" "pbks--1111111"

उन्होंने अकेले ही मैदान पर बल्ले से ऐसा जलवा दिखाया कि गेंदबाजों को पस्त कर दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों में 10 चौके और  6 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। घातक ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली।

 IPL 2023, DC vs PBKS Live: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"dc--1-1-11" "pbks--1111111111111" "pbks--1111111111" "pbks--1111111"

सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में  11 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने 7, लियाम लिविंगस्टोन ने 5 और जितेश शर्मा ने 5 रन बनाए।हरप्रीत बरार और शाहरुख खान 2-2 रन बना सके।ईशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

IPL 2023 SRH vs LSG Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"dc--1-1-11" "pbks--1111111111111" "pbks--1111111111" "pbks--1111111"

वहीं अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।बता दें कि पंजाब किंग्स प्रभसिमरन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर  दिल्ली कैपिटल्स को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब रही है। लेकिन पंजाब की जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर रहने वाली है।बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर समझी जा रही है। लेकिन वह दूसरी टीमों को अब खेल खराब कर सकती है।पंजाब किंग्स को अगर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।

"dc--1-1-11" "pbks--1111111111111" "pbks--1111111111" "pbks--1111111"

Share this story