Samachar Nama
×

IPL 2023 DC VS GT Live : दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने पहुंचे ऋषभ पंत, देखें वीडियो 

OO01-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के सातवें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस जारी मैच के दौरान ही फैंस की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब ऋषभ पंत स्टेडियम में नजर आ गए।

IPL 2023 DC vs GT Live: मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, पॉवरप्ले में झटके बड़े दो विकेट
 


IPL 2023 DC vs GT Live--1-1333qqqq.JPG

दरअसल कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं ।आईपीएल 2023 से भी वह बाहर हो चुके हैं, लेकिन आज वह घरेलू मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं। ऋषभ पंत को स्टेडियम में बैठा देखकर फैंस भी झूम उठे।

Dc Vs Gt Live Score: कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग XI में शामिल किया खतरनाक खिलाड़ी, दिल्ली के उड़ाएगा होश

rishabh pant IPLY777

 

बता दें कि ऋषभ पंत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कार से कुछ लोगों की मदद से उतरते नजर आ रहे हैं ।ऋषभ पंत के पैर में अभी चोट है , वह सही से चल नहीं पा रहे हैं । गौरतलब हो कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था।

Breaking IPL 2023 DC vs GT Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

dc

इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह जख्मी हो गए थे, इसके बाद उन्हें लंबे वक्त अस्पताल में रहना पड़ा।ऋषभ पंत को पूर्णतया ठीक होने में वक्त लगने वाला है और इसलिए वह आईपीएल 2023 का भी हिस्सा नहीं बन सके।बता दें कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी है।

DC VS PBKS--1-1-111111118890

 


 

Share this story