Samachar Nama
×

IPL 2023: इस फार्मूले के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम, करोड़ों के पुरस्कार जीतने का अच्छा मौका

Mi vs gt

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में फैंटेसी क्रिकेट गेम को लेकर चर्चा है ।‌ आईपीएल 2023 सीजन के तहत भी फैंस फैंटेसी 11 या ड्रीम 11 टीम बनाकर पैसे जीत रहे हैं। आई पी एल 2023 सीजन के तहत आज गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला से शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

MI vs GT के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए हेड-टू-हेड और प्लेइंग XI
 

Mi vs gt
इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां हाईस्कोरिंग मैच तो देखने को मिलते ही हैं। वहीं 200 के स्कोर का बचाव करना भी यहां आसान नहीं होता। इस मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई और गुजरात के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास विस्फोटक खिलाड़ी हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं।

IPL 2022 MI VS DC111111111111.GIF

 इसलिए कप्तान और उपकप्तान का चुनाव करना काफी अहम हो जाता है।ड्रीम 11 टीम का जिसे आप कप्तान बनाते हैं उसके अंक दोगुना यानी 2 से  maltiply  हो जाते हैं। उपकप्तान के 1.5 से maltiply  हो जाते हैं। अपनी टीम का कप्तान या उपकप्तान चुनने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें कि उसका हाल ही रिकॉर्ड और फार्म कैसा है।

IPL 2022 MI VS DC111111111111.GIF

ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको ड्रीम 11 गेम विनर बनाते हैं। कप्तान और उपकप्तान सेलेक्ट करने से पहले यह जरूर देख लें कि खिलाड़ी किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आता है। क्योंकि अगर आप ऐसे खिलाड़ियों को चुनते हैं जिनकी बल्लेबाजी निचले क्रम में है तो उनका नंबर आते-आते मैच खत्म भी हो सकता है।

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, देखें ताजा अपडेट 

GT vs LSG Highlights11111111
आज की संभावित ड्रीम 11 टीम 

1. शुभमन गिल

2. सूर्यकुमार यादव

3. रिद्धिमान साहा

4. हार्दिक पांड्या

5. राशिद खान

6. मोहम्मद शमी

7. पीयूष चावला

8. कैमरन ग्रीन

9. ईशान किशन

10. नूर अहमद

11. मोहित शर्मा

ड्रीम 11 कप्तान और उपकप्तान 

कप्तान: शुभमन गिल 

उपकप्तान: मोहम्मद शमी

Share this story