Samachar Nama
×

IPL 2023: इस वजह से विराट कोहली की गौतम गंभीर से हुई लड़ाई, चौंकाने वाला हुआ खुलासा
 

LSG-1--111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा विवाद बीते दिन देखने को मिला, जब आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान विराट कोहली का झगड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर से हुआ। गौतम गंभीर से बहस से पहले विराट कोहली की नवीन उल हक से कहासुनी हो गई थी ,लेकिन इन सबसे पहले भी कुछ हुआ था जिसको लेकर अब खुलासा हुआ है।

LSG vs RCB: मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की चोट पर मिला बड़ा अपडेट, जानें क्या होगा मैनेजमेंट का अगला स्टेप
 

"LSG-1--111111" "LSG-1--11111111111111111111" "LSG-1--11111111111111111" "LSG-1--1111111111"

बता दें कि मुकाबले के खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ कहा सुनी हुई और इसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े जिससे यह मामला और बढ़ गया।असली लड़ाई की वजह इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई नहीं , बल्कि मोहम्मद सिराज थे। इस घटनाक्रम को लेकर आपको बताएं तो 17वां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे, तभी नवीन के नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाने के बाद भी सिराज ने स्टंप्स पर गेंद मार दी ।

IPL 2023: RCB के इस दिग्गज के करियर पर लटकी तलवार, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास
 

"LSG-1--111111" "LSG-1--11111111111111111111" "LSG-1--11111111111111111" "LSG-1--1111111111"

इसके बाद सिराज कुछ कहते हुए आगे चले गए। बात यही नहीं रुकी, नवीन उल हक ने भी मोहम्मद सिराज को कुछ कहा, इसके बाद विराट कोहली -नवीन उल हक के हाथ मिलाते वक्त कहासुनी हुई।मैच में देखने को मिले इस शर्मसार घटनाक्रम को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर जुर्माना ठोके जाने का काम किया है।

"LSG-1--111111" "LSG-1--11111111111111111111" "LSG-1--11111111111111111" "LSG-1--1111111111"

बता दें कि आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट  पर 129 रन बनाए, इसके जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम 19.5 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई।

IPL 2023 GT vs DC: गुजरात- दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

"LSG-1--111111" "LSG-1--11111111111111111111" "LSG-1--11111111111111111" "LSG-1--1111111111"

Share this story