Samachar Nama
×

IPL 2023: 38 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज कैच-VIDEO

gt vs dc--1--11-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया । मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की पारी 130 रन तक ही पहुंच सकी । इस मैच में एक भारतीय क्रिकेटर ने बेहद ही अद्भुत कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया।

IPL 2023 GT vs DC:डेविड वॉर्नर की फूटी किस्मत, नो बॉल पर हुए आउट, देखें  VIDEO

"gt vs dc--1--11-1" "gt vs dc--1--11-111111111111111" "gt vs dc--1--11-11111111111" "gt vs dc--1--11-11111111"

गुजरात टाइटंस के 38 वर्षीय धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने पहली पारी में विकेट के पीछे बेहद ही जबरदस्त कैच पकड़ा  और सबको चौंका दिया ।तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे के बल्ले से गेंद किनारा लेते हुए विकेट के पीछे गई और वहां मौजूद विकेटकीपर साहा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच लपक लिया ।

IPL 2023 GT vs DC Live: अमन ख़ान ने खेली जुझारू पारी, दिल्ली ने गुजरात के सामने रखा 131 रनों का लक्ष्य

"gt vs dc--1--11-1" "gt vs dc--1--11-111111111111111" "gt vs dc--1--11-11111111111" "gt vs dc--1--11-11111111"

इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की ।उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी ।मुकाबले की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी फिलिप साल्ट(0) को पवेलियन की राह दिखाई।

IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर छाए मोहम्मद शमी, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड

"gt vs dc--1--11-1" "gt vs dc--1--11-111111111111111" "gt vs dc--1--11-11111111111" "gt vs dc--1--11-11111111"

इसके बाद 16 रन के स्कोर पर रिली रूसो(8) को साहा के हाथों कैच आउट कराया।शमी ने अपना तीसरा विकेट मनीष पाडे  (4) के रूप में लिया। उन्हें भी रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट ही कराया।मोहम्मद शमी ने चौथे विकेट के रूप में प्रियम गर्ग(10) को आउट किया। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स  बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और  20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सकी।

"gt vs dc--1--11-1" "gt vs dc--1--11-111111111111111" "gt vs dc--1--11-11111111111" "gt vs dc--1--11-11111111"

 

 

null



 

 

Share this story