Samachar Nama
×

IPL 2023: हार के बाद कप्तान का इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास 

kkr0-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से मात देने का काम किया।केकेआर को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में करारी हार मिली। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा भी अपनी इस हार से नाखुश नजर आए और मैच के बाद उन्होंने खिलाड़ियों पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है।हम 20-25 रन कम रहने की वजह से मुकाबला हार गए।

IPL 2023 DC Vs SRH Live: अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने जड़े अर्धशतक, हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 198 रनों का लक्ष्य
 


kkr0-1111111

 

हमने बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी की। रसेल और गुरबाज को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज के बीच कोई साझेदारी नहीं हुई। उन्होंने अपने आप को लेकर भी कहा कि मैंने भी रन नहीं बनाए।अगर बीच ओवरों में हमने साझेदारियां की होतीं तो हम अच्छा कर सकते थे ।ऐसी टॉप टीमों के खिलाफ आपको खेल के तीनों फोर्मट्स में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है।हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।

KKR vs GT Highlights :विजय शंकर और डेविड मिलर का तूफानी खेल, गुजरात ने कोलकाता को उसके घर में रौंदा 

k

गुजरात टाइटंस के लिए नंबर चार पर खेलते हुए विजय शंकर ने मैच विनर प्रदर्शन किया। उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए। इनके अलावा डेविड मिलर भी 18गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे ।

IPL 2023: दिल्ली के कप्तान David Warner ने चली तगड़ी चाल, अचानक इस घातक खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हुई एंट्री

k

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए, जबकि ओपनिंग करने आए शुभमन गिल अर्धशतक से मात्र 1 रन से चूक गए। वह 49 रन की पारी खेल सके।ऋद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए।बता दें कि मुकाबले में कोलकाता ने पहले खेलते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। वहीं इसके जवाब गुजरात के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत दर्ज की।

IPL 2023, KKR vs GT11111222

Share this story