IPL 2023, 70 मैचों के बाद यशस्वी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, देखें किस नंबर पर हैं कोहली-गिल

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। 70 मैच खेले जा चुके हैं। इन 70 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायवाल पहले नंबर पर हैं। इस खिलाड़ी के लिए यह सीजन काफी अच्छा गया। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। जायसवाल ने 14 मैचों में 82 चौके लगाए हैं।
इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे हैं, जिन्होंने 69 चौके लगाए हैं। तीसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का, इस दिग्गज ने भी लगाए हैं 69 चौके. इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम चौथे और विराट कोहली का नाम पांचवें नंबर पर है।
70 मैचों के बाद सर्वाधिक चौके लगाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज
82- यशस्वी जायसवाल (RR)
69- डेवोन कॉनवे (सीएसके)
69- डेविड वार्नर (डीसी)
67- शुभमन गिल (GT)
65- विराट कोहली (आरसीबी)
60- फाफ डु प्लेसिस (CSK)
56- सूर्यकुमार यादव (MI)
50- ईशान किशन (एमआई)
47- शिखर धवन (PBKS)
42- जोश बटलर (आरआर)
ये दिग्गज सूची में नहीं हैं
सर्वाधिक चौकों की सूची में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि 6 भारतीय बल्लेबाज हैं। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं है, क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है। वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।