IPL 2022: जिस बल्ले से रिंकू सिंह ने मारे थे पांच छक्के, उसी बैट से अब नीतीश राणा ने जड़े -4,6,4,4,4,6
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जिस बैट से केकेआर के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे।उसी बैट से कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। नीतीश राणा ने हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके दिखाई।उन्होंने घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक के एक ओवर में दे दनादन चौके-छक्के ठोक 28 रन जड़ दिए। ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला।बता दें कि उमरान मलिक के ओवर की पहली गेंद पर नीतीश राणा ने फाइन लेग की ओर चौका ठोक शुरुआत की।
LIVE मैच में KKR को लगा करारा झटका, घातक खिलाड़ी हो गया चोटिल, टीम की बड़ी मुश्किलें

इसके बाद नीतीश राणा रुके नहीं और उन्होंने दूसरी गेंद पर ही डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। अगली तीन गेंदों पर भी नीतीश राणा ने जलवा दिखाते हुए तीन चौके ठोक दिए।उमरान मलिक अपनी गेंदबाजी से भटके हुए नजर आए और उन्होने 28 रन लुटाए थे।
Harry Brook ने 55 गेंदों में शतक ठोककर लूटी महफिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले में केकेआर के सामने 229 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही कि क्योंकि टीम के शुरुआती विकेट जल्द गिर गए थे।इसके बाद नीतीश राणा ने ही पारी को संभालने का काम किया और तेजी से अर्धशतक पूरा किया ।
IPL 2023 KKR vs SRH : टीम के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी, फिर हुआ बुरी तरह फ्लॉप

ख़बर लिखे जाने तक नीतीश राणा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे थे।इस मैच में ईडन गार्डन्स के स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का जलवा भी देखने को मिला ।हैरी ब्रूक ने तो शतकीय पारी खेली और एडेन मार्कराम ने अर्धशतक जड़ा।इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों के दम पर ही टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।


