Samachar Nama
×

IPL 2024 के बीच Hardik Pandya का भाई हुआ अचानक अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला
 

Hardik Pandya's

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट के बीच हार्दिक पांड्या को अपने सोतेले भाई को लेकर बुरी ख़बर मिली है। दरअसल  हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को उनके और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को बिजनेस में धोखा देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

IPL 2024 पहली हार के बाद भावुक हुए कप्तान संजू सैमसन, गेंदबाजों पर जमकर बरसे
 

https://samacharnama.com/

वैभव पंड्या ने मुंबई स्थित एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये की हेराफेरी की, जिससे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को नुकसान हुआ है।सामने आई जानकारी की माने तो हार्दिक पांड्या व उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और सोतेले भाई वैभव पांड्या के बीच पार्टनरशिप में एक पॉलिमर फर्म है।हार्दिक पांड्या  और क्रुणाल पांड्या के पास 40 प्रतिशत शेयर हैं। वहीं वैभव पांड्या के पास बाकी के 20 प्रतिशत शेयर हैं। इन तीनों भाईयों ने साल 2021 में पॉलिमर का बिजनेस शुरू किया था।

IPL 2024 में RR पर GT की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव, जानें सभी टीमों का हाल 
 

https://samacharnama.com/

तीनों ने मिलकर पॉलिमर का बिजनेस खड़ा किया था।पार्टनरशिप की शर्तें यह थीं कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या प्रत्येक 40% पूंजी लगाएंगे जबकि सौतेले भाई वैभव पांड्या 20 प्रतिशत कैपिटल्स लगाएगा।शर्त के मुताबिक फर्म को चलाने की पूरी  जिम्मेदारी वैभव पांड्या की थी।

IPL 2024 हार के बाद Sanju Samson को एक और बड़ा झटका, बीसीसीआई ने सुना दी सजा 
 

https://samacharnama.com/

पॉलिमर बिजनेस से मिले मुनाफे को भी उसी अनुपात में बांटा जाना था, लेकिन इसी बीच वैभव पांड्या ने पार्टनरशिप की शर्तों का उल्लंघन करते हुए हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की जानकारी के बिना एक और पॉलिमर फर्म शुरू कर दी। यही नहीं वैभव ने पार्टनरशिप की कंपनी वाले मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की जगह अलग कंपनी बनाकर उसमें ट्रांसफर कर लिया।हार्दिक और क्रुणाल को इस कारण ही 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags