GT vs MI, Qualifier 2 : सावधान हो जाए गुजरात टाइटंस, मुंबई के ये तीन खिलाड़ी बनेंगे काल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है।फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत की दरकार रहने वाली है। वैसे हम यहां मुंबई इंडियंस के ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो गुजरात के लिए खतरा बन सकते हैं।ये तीन खिलाड़ी दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपने दम पर ही मैच पलटने का दम भी रखते हैं।
सूर्यकुमार यादव-
गुजरात टाइटंस को आज सबसे बड़ा खतरा मुंबई के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से रहने वाला है। मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रनों की बरसात करते नजर आए हैं।सूर्या ने इस सीजन 15 मैचों में खेलते हुए 41.85 की औसत और 183.78 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं।इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक उन्होंने जड़े।वहीं हाईस्कोर नाबाद 103 रन रहा है।
GT vs MI Dream11 Prediction: क्वालिफाई-2 में ऐसे चुने फैंटसी टीम, जानिए किसे बनाए कप्तान, उपकप्तान
कैमरून ग्रीन-
मुंबई इंडिंयस के लिए इस सीजन कैमरून ग्रीन ने धमाकेदार प्रदर्शन करके विरोधी टीम के होश उड़ाने का काम ही किया ।माना जा रहा है कि गुजरात के खिलाफ भी वह ऑलराउंडर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2023 सीजन के तहत कैमरून ग्रीन के बल्ले से काफी रन निकले हैं।
IPL 2023 के फाइनल में CSK vs GT के बीच हुई टक्कर तो बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
आकाश मधवाल -
मुंबई इंडियंस का यह युवा गेंदबाज मैच विनर प्रदर्शन कर रहा है और विरोधी टीमों के लिए काल साबित होता है।पिछले मैच में यानि एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 विकेट चटकाकर लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ने का काम किया था और मुंबई इंडियंस को बड़ी जीत दिलाई थी।आकाश मधवाल की गेंदबाजी शानदार अब तक रही है।