Samachar Nama
×

IPL 2023 पर इस वजह से मंडराए संकट के बादल, रद्द हो सकते हैं यह मुकाबले
 

IPL-1-=1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन में रोमांचक और जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट अपना आधे से ज्यादा सफर तय कर चुका है। इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी ख़बर सामने आ रही है, जिससे बड़ा झटका लग सकता है।दरअसल कोलकाता के कुछ मैचों पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।केकेआर ने अभी तक इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है ।

Jos Buttler शतक ही नहीं बल्कि महारिकॉर्ड से भी चूक गए, विराट को पछाड़ने का था मौका
 

KKR--1--11111

अगर टीम के प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करनी है और इसमें बने रहना है तो उसे सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे।केकेआर को अपना अगला मैच 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है तो 11 मई को उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी । दोनों ही मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।

LIVE RR vs SRH, IPL 2023: बटलर -सैमसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया बड़ा लक्ष्य
 

KKR--1--11111

इन मैचों पर मौसम की वजह से तलवार लटकी हुई है।मौसम विभाग की माने तो केकेआर के ईडन गार्डन्स  में होने वाले  इस मैच पर  चक्रवात मौका का खतरा बन रहा है । रिपोर्ट के मुताबिक 6 मई को बंगाल की खाड़ी के साउथ ईस्ट में एक चक्रवात बना था, जिसे मोका नाम दिया गया।

 GT vs LSG Highlights: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराया
 

kkr0-111

इस वजह से 8 मई सोमवार तक उसे हिस्से में कम दवाब का क्षेत्र बन सकता है । यह धीरे धीरे एक भीषण रूप नॉर्थ की ओर भी बढ़ सकता है । यानि 10 मई तक कोलकाता में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।11 मई  को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में  कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जाना है।तूफान की वजह से इस मैच पर रद्द होने का खतरा है।
kkr0-111

Share this story