MS Dhoni की एंट्री से गूंजा उठा चेपॉक स्टेडियम, आंद्रे रसेल को शोर सुन कान तक करने पड़े बंद, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स बीते दिन केकेआर को मात देकर जीत की पटरी फिर लौट आई है।चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से मात देने का काम किया।इस मैच के लिए ही जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं तो नजारा देखने लायक था।
IPL 2024 CSK vs KKR Highlights चेन्नई ने केकेआर को रोका विजय रथ, मैच में 7 विकेट से दी मात
सीजन के 22 वें आईपीएल मैच में धोनी के वेलकम में फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। धोनी जब मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम का कोना-कोना माही के नाम से गूंज उठा।शोर इतना था कि केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने कान तक बंद करने पड़ गए।रसेल का वीडियो वायरल भी हो रहा है।
IPL 2024 CSK vs KKR Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुकाबले में जब चेन्नई सुपरकिंग्स को केकेआर के खिलाफ जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। यहां बड़े -बड़े शॉट्स लगाने वाले शिवम दुबे आउट हो गए और इसके बाद धोनी की चेपॉक के मैदान में एंट्री हुई। स्टेडियम में मौजूदा फैंस ने धोनी की एंट्री में कोई कसर नहीं छोड़ी।
IPL 2024 रवि बिश्नोई का जवाब नहीं, हवा में छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, देखें Video
पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी गूंज रहा था।इस मैदान पर शोर इतना था कि बाउंड्री के पास तैनात आंद्रे रसेल को तो अपने कान तक बंद करने पड़े।इस मैच के बाद केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की । उन्होंने फोटो पोस्ट करने के साथ ही लिखा, मुझे लगता है कि यह आदमी दुनिया का सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है।मुकाबले की बात करें तो केकेआर ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे, सीएसके ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
Russell's reaction is Gold. 😄👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2024
- The Craze for Dhoni....!!!!!pic.twitter.com/r7iePy96OpTHE INSANE CRAZE & AURA OF MS DHONI...!!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 8, 2024
MS Dhoni's Entry - Total Goosebumps. 🦁 pic.twitter.com/eh9GHwNz4N
The craze on the arrival of MS Dhoni. 🔥pic.twitter.com/EGN2lP6H48Russell was closing his ears due to the cheer from the crowd when Dhoni came to bat. 🤯👌 pic.twitter.com/u8Q40otKxE
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2024
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2024