Samachar Nama
×

Breaking IPL 2024 GT vs KKR Live खराब मौसम के कारण टॉस में देरी, जानें कब तक शुरु हो पाएगा मैच 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के तहत 63 वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना केकेआर से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।अहमदाबाद में खराब मौसम के कारण गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच में अब तक टॉस नहीं हुआ है। मैदान पर कवर्स हैं। टॉस देर से होगा। गुजरात टाइटंस का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है।

IPL 2024 GT vs KKR आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा, अब हो गई भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। केकेआर ने इस सीजन अपने खेले 12 मैचों में से 9 के तहत जीत दर्ज की है। कोलकाता 18 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन अपने खेले 12 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की है, जबकि सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2024 GT vs KKR अहमदाबाद में होगी बारिश या बरसेंगे रन, मैच से पहले जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

गुजरात की टीम 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर मौजूद है।गुजरात और कोलकाता दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला आज यहां देखने को मिल सकता है। केकेआर की टीम प्लेऑफ में भले ही क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन नजरें अंक तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत करने पर रहने वाली हैं।

Babar Azam बने विश्व के नंबर 1 कप्तान, रोहित -धोनी टक्कर में नहीं, हासिल की बड़ी उपलब्धि 
 

https://samacharnama.com/

अंक तालिका में टॉप दो में रहने वाली टीमों को दो मौके मिलते हैं।दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ की संभावनाएं कम हैं, लेकिन गिल की टीम शानदार प्रदर्शन जरूर करना चाहेगी ताकि जीत भी दर्ज की जाए और साथ ही कभी चमत्कार होने पर प्लेऑफ का टिकट लिया जा सके।बता दें कि आईपीएल 2024 सीजन के तहत प्लेऑफ की जंग रोचक हो चुकी है और फिलहाल बस एक ही टीम ने क्वालिफाई किया है।

Share this story

Tags