Samachar Nama
×

Big Breaking: लखनऊ को लगा बड़ा झटका, IPL 2023 से बाहर हुए केएल राहुल 
 

kl rahul

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी ख़बर सामने आ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो धाकड़ बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर गए हैं।हालांकि अब तक लखनऊ सुपजायंट्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।बता दें कि केएल राहुल को आरसीबी के खिलाफ मैच में चोट लगी थी ।

IPL 2023 :रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

kl rahul

केएल राहुल को फील्डिंग करते हुए दाएं पैर में चोट लगी थी।दूसरे ओवर में एक गेंद का पीछा कर रहे राहुल दौड़ रहे थे, लेकिन अचानक उनके पांव में क्रैंप आ गया और वो अचानक गिर पड़े ।इस दौरान केएल राहुल दर्द से कराहते नजर आए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था ।

IPL 2023 SRH vs KKR Live: केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य

kl rahul

उस मैच में केएल राहुल ने फील्डिंग ना करते हुए बल्लेबाजी की थी ।उनकी जगह क्रुणाल पांड्या कप्तानी करते नजर आए थे।इसके बाद जब लखनऊ ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच खेला तो उससे भी केएल राहुल बाहर रहे । केएल राहुल को बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान क्रुणाल पांड्या को बनाया जा सकता है। केएल राहुल की चोट से टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ गई है ।

Virat-Gambhir Controversy: भारत के इस दिग्गज ने कि विराट-गंभीर को बैन करने की मांग, ये बयान देकर मचाई सनसनी
 

KL RAHUL-1-11111111221111111

चोट के चलते केएल राहुल  जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो सकते हैं।केएल राहुल ने मौजूदा सीजन में  9  मैचों में खेलते हुए 34.25 की औसत और 113.32 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 28चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं।

KL Rahul 1111111221122

 

 


 

Share this story