Samachar Nama
×

Live मैच में KL Rahul के साथ हुआ बड़ा हादसा, RCB के खिलाफ LSG को बदलना पड़ा कप्तान

LSG0-1-1-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के 16 वें सीजन का 43वां मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच के तहत आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है ।लेकिन मैच के शुरु होते से ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को करारा झटका लगा।दरअसल लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को लाइव मैच में चोट का सामना करना पड़ा और इसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर तक जाना पड़ा।

IPL 2023: RCB की प्लेइंग -11 में खूंखार गेंदबाज की हुई एंट्री, LSG के बल्लेबाजों की खैर नहीं
 


"KL -1-11" "KL-1--1-11"

बता दें कि इस मैच के दूसरे ही ओवर में केएल राहुल बाहर हो चुके हैं । दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा ।केएल राहुल इस दौरान काफी दर्द में नजर आ रहे थे। राहुल की जगह अब टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं।

IPL 2023 के बाद भी MS Dhoni नहीं लेंगे संन्यास, CSK के दिग्गज ने किया खुलासा

"KL -1-11" "KL-1--1-11"

राहुल की चोट कितनी घातक है, इस पर अभी टीम की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं हुआ है।इस मैच के तहत ही केएल राहुल शायद ही बल्लेबाजी कर पाए हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की अगर चोट गंभीर होती है तो फिर टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

IPL 2023 LSG vs RCB Live: आरसीबी ने जीता टॉस, जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

kl rahul

 

लखनऊ की टीम इस सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है, लेकिन अगर टीम का कप्तान ही मैदान से बाहर रहता है तो लखनऊ कमजोर हो जाएगी।आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल के बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की कप्तानी संभाली है, लेकिन टीम की अपने धाकड़ खिलाड़ी की कमी जरूर खलने वाली है।

 


kl rahul

Share this story