Samachar Nama
×

Arjun Tendulkar ने लिया सचिन का सालों पुराना बदला, जिस गेंदबाज ने पिता को किया था शून्य पर आउट उसी का लिया विकेट
 

arjun-tendulkar--1-1-1-111112221111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात देने का काम किया। मुकाबले के आखिरी ओवर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाया।

IPL 2023:धमाकेदार जीत से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को बताया टीम का सबसे बड़ा मैच विनर
 

arjun-tendulkar--1-1-1-1111122211111111111.JPG

अर्जुन तेंदुलकर को पिछले मैच में ही डेब्यू का मौका मिला था।अर्जुन तेंदुलकर ने जब आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को आउट किया तो उन्होंने अपने पिता का सालों का पुराना बदला भी चुकता किया। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2008-2009 सीजन में सचिन तेंदुलकर मुंबई की ओर से खेल रहे थे। वहीं उस वक्त भुवनेश्वर कुमार 19 साल के थे और उत्तरप्रदेश की ओर से खेल रहे थे।

IPL 2023 में MI की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, जानिए बाकी टीमों का हाल
 

arjun-tendulkar--1-1-1-1111122211111111111.JPG

तब भुवनेश्वर कुमार ने इनस्विंगर पर सचिन तेंदुलकर के इस विकेट के बाद भुवनेश्वर कुमार की काफी चर्चा हुई थी क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

SRH vs MI Most Sixes Highlights: कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा ने उड़ाया गर्दा, मैच में हुई छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
 

arjun-tendulkar--1-1-1-1111122211111111111.JPG

अब जब सालों बाद सचिन के बेटे अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया तो ये वाकाया हर किसी को फिर याद आ गया। साथ ही कहा जाने लगा कि अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार से अपने पिता का बदला लिया है।अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में 2.5 ओवर की गेंदबाजी की।इस दौरान 18रन देकर एक विकेट हासिल किया।मुकाबले में मुंबई ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 193 रनों का जीत का लक्ष्य रखा था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे 178 रनों पर जाकर ढेर हो गई।मुंबई के लिए बल्ले से कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा , ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

arjun-tendulkar--1-1-1-1111122211111111111.JPG

Share this story