IPL 2025: जिसे हाथ लगाया उसे सोना बना दिया, आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने वो कर दिखाया जो 17 साल में नहीं हुआ

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है। यह पहला मौका है जब आरसीबी ने लीग ट्रॉफी जीती है। आरसीबी की इस जीत के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ दिनेश कार्तिक को इसका श्रेय मिल रहा है। टीम के चीफ एनालिस्ट फ्रेडी वाइल्ड भी ट्रेंड कर रहे हैं। इन सबके बीच आरसीबी का एक नाम ऐसा भी है जो ट्रॉफी जीतने का आदी है।
एंडी फ्लावर की पहली आईपीएल ट्रॉफी
एंडी फ्लावर 90 के दशक में दुनिया के टॉप विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक थे। जिम्बाब्वे के लिए खेलने के बाद भी वे पूरी दुनिया में मशहूर थे। 213 वनडे और 63 टेस्ट में 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके फ्लावर की यह पहली आईपीएल ट्रॉफी है। आरसीबी ने उन्हें 2024 सीजन से पहले अपना हेड कोच बनाया था। अपने दूसरे सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइजी के 18 साल के इंतजार को खत्म करने में मदद की।
फ्लावर का कोचिंग करियर दमदार
अपने क्रिकेट करियर की तरह ही एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर भी दमदार है। उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने 2010 में अपना पहला विश्व कप जीता था। वे तीन एशेज सीरीज जीतने में इंग्लैंड के मुख्य कोच थे। उनकी कोचिंग में मुल्तान सुल्तान्स ने 2021 पीएसएल जीता। 2022 में उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स को द हंड्रेड का चैंपियन बनाया। उनकी कोचिंग में गल्फ जायंट्स ने यूएई आईएलटी20 का खिताब जीता।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 विश्व कप का खिताब जीता। उससे पहले टीम ने भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी जीती थी। एंडी फ्लावर इन दोनों टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। 2006 में अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच खेलने के बाद फ्लावर ने 2007 में ही कोचिंग में कदम रखा। आरसीबी से पहले वे लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच थे। उनकी कोचिंग में टीम दोनों सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी।