IPL 2021 में दर्शकों की होगी एंट्री? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले साल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में खाली मैदानों में किया गया था। पर इस बार के सीजन को लेकर कहा जा रहा है कि इसका आयोजन में भारत में हो सकता है। हालांकि एक बड़ा सवाल है कि भारत में आईपीएल 2021 का आयोजन दर्शकों के साथ होगा या नहीं?
Happy Birthday AB De Villiers:एबी डीविलियर्स हैं महान खिलाडी़, जानें उनसे जुड़े ये दिलचस्प तथ्य
वैसे इस सवाल का जवाब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए जाने का काम भी किया है। गांगुली ने बताया है कि अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट के सारे टिकट बिक चुके हैं और आगामी आईपीएल में दर्शकों के प्रवेश पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
IND VS ENG: वनडे- टी 20 सीरीज से भारत के इस सीनियर खिलाड़ी को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से 50 फीसदी दर्शकों के आने की अनुमति दी गई है । तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा और वहां भी 50 फीसदी दर्शक होंगे। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने जय शाह से बात की है, वह इन टेस्ट मैचों को लेकर उत्साहित हैं । वहीं आईपीएल में दर्शकों के प्रवेश को लेकर गांगुली ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या दर्शकों की आईपीएल में वापसी हो सकती है ।
IPL 2021 Auction:केकेआर के पर्स में हैं इतने रूपए, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव
इस बारे में फैसला जल्दी ही लिया जाएगा। बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है। टूर्नामेंट के लिए नीलामी 18 फरवरी को की जाएगी । वहीं अप्रैल और मई के महीने में टूर्नामेंट का होने प्रस्तावित है। देखने वाली बात यह भी रहती है कि बीसीसीआई आईपीएल में दर्शकों को लेकर क्या फैसला लेती है।
IND vs END: तीसरे टेस्ट में किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Jonny Bairstow, जानिए यहां


