Samachar Nama
×

IPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। यूएई में जारी आईपीएल 2020 में शारजाह का मैदान चर्चा में है क्योंकि यहां छक्कों की बरसात हो रही है। पहले मैच में यहां 33 छक्के, दूसरे मैच में 29 छक्के , वहीं तीसरे मैच में 28 छक्के लगे हैं। कई बल्लेबाजों ने अब तक यहां शानदार पारियां खेली हैं। IPL 2020,
IPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। यूएई में जारी आईपीएल 2020 में शारजाह का मैदान चर्चा में है क्योंकि यहां छक्कों की बरसात हो रही है। पहले मैच में यहां 33 छक्के, दूसरे मैच में 29 छक्के , वहीं तीसरे मैच में 28 छक्के लगे हैं। कई बल्लेबाजों ने अब तक यहां शानदार पारियां खेली हैं।

IPL 2020, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 209 का लक्ष्य

IPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में लेकिन रविवार को सनराइर्जस हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा हैदराबाद के खिलाफ 6 रन ही बना सके , लेकिन गजब की बात तो यह रही है कि मैच में रोहित शर्मा ने छक्के के साथ खाता खोला।बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में संदीप शर्मा की चौथी ही गेंद पर फ्रंट फुट से पुल लगाकर छक्का जड़ा ।

IPL 2020, MI vs SRH: शारजाह में हुआ टॉस, मुंबई – हैदराबाद की प्लेइंग XI देखें यहांIPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनकी तरीफ भी की ।पर इसके बाद अगली गेंद पर रोहित शर्मा के साथ हादसा हो गया । संदीप शर्मा ने बेहद वाइड गेंद फेंकी , जिस पर रोहित शर्मा के बल्ले से बाहरी किनारा लगा और वो विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे।

Breaking, MI vs SRH:मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसलाIPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में वैसे मैदानी अंपायर ने यहां रोहित शर्मा को आउट नहीं दिया था लेकिन  इसके बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दिया। बता दें कि रोहित शर्मा से मैच में बड़ी पारी की उम्मीद लेकिन वह जल्द आउट हो गए। गौरतलब है कि पिछले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर सुर्खियों बटोरी थी लेकिन अब वह यहां फ्लॉप साबित हुए।IPL 2020, MI vs SRH:रोहित शर्मा हुए शारजाह में फ्लॉप,पर इस वजह से रहे चर्चा में

Share this story