Samachar Nama
×

IPL KXIP vs KKR: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165 का लक्ष्य

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 24 वां मैच खेला जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर आमने – सामने हैं। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।केकेआर को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाटी के रूप में लगा
IPL  KXIP vs KKR:  केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165  का लक्ष्य

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 24 वां मैच खेला जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर आमने – सामने हैं। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।केकेआर को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाटी के रूप में लगा है । मोहम्मद शमी ने त्रिपाठी को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जल्द ही केकेआर ने अपना दूसरा विकेट नीतिश राणा के रूप में गंवा दिया। नीतिश राणा (2) शमी और पूरन के हाथों रन आउट हो गए। टीम का स्कोर  3 ओवर  के बाद  2  विकेट खोकर 14 रन  रहा है।

Breaking, KXIP vs KKR: केकेआर ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

IPL  KXIP vs KKR:  केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165  का लक्ष्य

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति –
केकेआर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है । केकेआर ने पांच मैच खेले हैं जिनमें से तीन में जीत दर्ज की है । केकेआर के अंक तालिका में 6 अंक हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है। पंजाब के 6 मैचों में एक जीत के बाद 2 अंक हैं। जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी तो दो  अंक अर्जित करेगी।

IPL 2020 में एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं ये पांच बल्लेबाज, नाम जानकर होंगे हैरान
IPL  KXIP vs KKR:  केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165  का लक्ष्य

हेड टू हेड रिकॉर्ड़ –
हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो केकेआर पंजाब पर भारी रही है । दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों मे से केकेआर ने 17 जीते हैं और किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। यूएई में अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो साल 2014 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने पंजाब को 23 रन से हराया था।

KXIP vs KKR:पंजाब – कोलकाता के मुकाबले में इन 4 मैच जिताऊ खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

IPL  KXIP vs KKR:  केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165  का लक्ष्यप्लेइंग इलेवन —
बता दें कि दोनों आज यहां एक- एक बदलाव के साथ उतरी है। किंग्स इलेवन पंजाब ने चोटिल शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है। कोलकाता की टीम ने युवा शिवम मावी के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा का मौका दिया है। गौर करने वाली बात है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले सीजन मे शानदार प्रदर्शन किया था।

IPL  KXIP vs KKR:  केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165  का लक्ष्य

टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (w), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

Share this story