Samachar Nama
×

IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में क्रिस गेल को अब तक मौका नहीं मिला है ,लेकिन पंजाब जब हैदराबाद के खिलाफ गुरूवार को उतरेगी तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच दुबई के मैदान पर लीग का 22 मैच खेला जाएगा । IPL 2020: दिनेश कार्तिक
IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में क्रिस गेल को अब तक मौका नहीं मिला है ,लेकिन पंजाब जब हैदराबाद के खिलाफ गुरूवार को उतरेगी तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच दुबई के मैदान पर लीग का 22 मैच खेला जाएगा ।

IPL 2020: दिनेश कार्तिक की इस चाल में फंसी CSK, मिली शर्मनाक हार

IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद क्रिस गेल एक ऐसे धांसू बल्लेबाज हैं जो मैदान पर बल्ले से कोहराम मचाने का काम कर सकते हैं । बता दें कि क्रिस गेल पिछले दो सीजन से ही किंंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं।साल 2018 में उन्होंने पहली बार पंजाब के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 40.68 के औसत से 368 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2019 में 13 मैच खेलकर 40.83 के औसत से 490 रन बनाए थे।

IPL 2020 KKR vs CSK: जानिए कप्तान Ms Dhoni ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार

IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद क्रिस गेल इस सीजन में भी अपने पुराने रंग मे नजर आ सकते हैं। पर सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या पंजाब उन्हें प्लेइँग इलेवन में मौका देगी। क्रिस गेल अपनी फिटनेस की वजह से टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। वहीं केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग विभाग में गजब का प्रदर्शन कर रही है।

IPL 2020 KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मैच में मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत

IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद

 क्रिस गेल का आईपीएल करियर –
गेल ने अब तक लीग के इतिहास में कुल 125 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों के तहत गेल ने 41.3 के औसत और 151.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 4484 रन बनाए हैं। क्रिस गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। वहीं वह आईपीएल में अब तक 6 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा क्रिस गेल ने 369 चौके और 326 छक्के लगाने का काम भी किया है। गेल के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वह खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। IPL 2020 SRH vs KXIP:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद

Share this story