Samachar Nama
×

IPL 2020 KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में होती है । जडेजा अक्सर ही मैदान अपनी शानदार फील्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। बुधवार को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान भी रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच लिया। आईपीएल 2020 के 21 वे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर का आमना-
IPL 2020  KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में होती है । जडेजा अक्सर ही मैदान अपनी शानदार फील्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। बुधवार को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान भी रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच लिया। आईपीएल 2020 के 21 वे मैच  में चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर का आमना- सामना हुआ ।

IPL 2020, KKR vs CSK: राहुल त्रिपाठी ने खेली जोरदार पारी, कोलकाता ने चेन्नई को दिया 168 का लक्ष्य

IPL 2020  KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO मुकाबले में केकेआर के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (11) के आउट होने के बाद, सुनील नरेन बल्लेबाजी के लिए आए थे। नरेन ने सैम कुर्रन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया , पर बाउंड्री पर मौजूद रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर उनका कैच लपक लिया। जडेजा ने कैच लपकने के बाद खुद को बाउंड्री से टकराने से पहले ही फाफु डुप्लेसिस को बड़ी चतुराई से गेंद थमा दी थी। IPL 2020  KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO जडेजा ने अगर उस दौरान ऐसा नहीं किया होता तो नरेन आउट भी नहीं हो पाते । सुनील नरेन एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और उनका विकेट लेना सीएसके के लिए भी अहम रहा । बता दें कि रविंद्र जडेजा सीएसके के मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा गेंद, बल्ला और फिर फील्डिंग में भी अपना योगदान देने की वजह से एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं।

IPL 2020: विराट के बचपन के कोच ने किया दावा, RCB नहीं बल्कि ये टीम है खिताब की दावेदार

IPL 2020  KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

बता दें कि जिस टीम में जडेजा जैसे फील्डर होते हैं,उसके लिए मैच जीतना आसान हो जाता है।चेन्नई सुपर किंग्स को भी केकेआर के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा की फील्डिंग का बड़ा फायदा मिला। बता दें कि मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 167 के स्कोर पर ही रोके जाने का काम किया ।

IPL 2020:CSK के खिलाफ मैच से पहले KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक पर मंडराया बड़ा संकट

IPL 2020  KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

Share this story