'रद्द होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच, देश से बढ़कर कुछ नहीं', मोहम्मद शमी के कोच
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने भारत सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच रद्द करने की मांग की है। उनके मुताबिक, यह मैच नहीं खेला जाना चाहिए। बता दें कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है।
'देश से बढ़कर कुछ नहीं'
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आईएएनएस से कहा, 'खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया है, उसे देखते हुए मैं चाहता हूँ कि यह मैच न खेला जाए। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें ऐसे देश से संबंध नहीं रखने चाहिए जो हमें इतनी परेशानी दे रहा है।'
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग करते हुए कहा, 'मैं भारत सरकार से मांग करना चाहता हूँ कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच रद्द कर दिए जाएँ। पाकिस्तान के साथ मैच तभी खेले जाने चाहिए जब वे भारत में माहौल खराब करने की कोशिश करना बंद कर दें।'
हाल ही में WCL मैच रद्द हुआ था
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ़ लीजेंड्स 2025 (WCL) मैच रद्द हो गया था। कुछ प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी भी ऐसे देश के साथ नहीं खेलना चाहते जो उनके देश के खिलाफ गलत गतिविधियों में शामिल हो। खिलाड़ियों ने सही काम किया।'
भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को खेला जाना है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कुछ प्रसिद्ध पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बयान दिए थे। इस बारे में बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी तरह का बयान नहीं देना चाहिए था। खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। गौरतलब है कि एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान किसी क्रिकेट मैच में आमने-सामने होंगे।

