IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड की धरती पर तोडा अंग्रेजों का घमंड, पहली बार किया यह ऐतिहासिक कारनामा
क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए न केवल टीम इंडिया को संकट से उबारा, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपना विशेष स्थान भी और मजबूत किया। जडेजा अब इंग्लैंड की धरती पर नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
नंबर-6 या उससे नीचे से रचा रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा की यह पारी केवल रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में निचले क्रम में रहते हुए इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज नंबर-6 या उससे नीचे उतरता है, तो परिस्थितियां आमतौर पर कठिन होती हैं—या तो टीम संकट में होती है या निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ सीमित होता है। इन सबके बावजूद जडेजा ने मैनचेस्टर में संयम और कौशल के साथ बल्लेबाजी की और शानदार शतक जमाया।
साल 2022 में बर्मिंघम में भी खेली थी शतकीय पारी

रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरा शतक है जो उन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जड़ा है। इससे पहले साल 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार शतक जड़ा था। उस पारी में भी उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टिककर बल्लेबाजी की थी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक
रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर में अब तक कुल तीन शतक हैं—और खास बात यह है कि तीनों के तीनों शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाए हैं। यह आंकड़ा उनके इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड को दर्शाता है। जडेजा ने न केवल घरेलू पिचों पर बल्कि विदेशी परिस्थितियों में भी खुद को साबित किया है, विशेष रूप से इंग्लैंड में, जहां स्पिनरों और ऑलराउंडरों के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं मानी जाती।
ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मिली मजबूती
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी प्रभावशाली रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट में जहां उन्होंने शतक जड़ा, वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई। एक ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और यह पारी उनके बहुआयामी खेल का सटीक उदाहरण रही।

