Ind vs Eng Live Score: कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरा टेस्ट मुकाबला, इंग्लैंड से बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
क्या नीतीश को मौका मिलेगा?
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे, लेकिन संभव है कि दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिले। शार्दुल पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन एक टेस्ट के बाद उन्हें बाहर करना अतिश्योक्ति होगी। जसप्रीत बुमराह का खेलना भी संदिग्ध है। अगर वे दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी।