क्रिकेट के इतिहास में Test मैच के पांचों दिन ये भारतीय बल्लेबाज कर पाए हैं बल्लेबाजी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे सिर्फ दस बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कमाल किया । बता दें कि इन बल्लेबाजों में से तीन भारतीय भी शामिल हैं जो ऐसा कमाल कर चुके हैं। हम यहां ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों के पांच दिन बल्लेबाजी की है।
AUS VS IND:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये 5 भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन

एमएल – भारत के पूर्व क्रिकेटर जयसिम्हा का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। उन्होंने टेस्ट मैच के पांच दिनों बल्लेबाजी करने का कमाल पहली बार किया था। उन्होंने जनवरी 1960 में कोलकाता के मैदान पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने तब पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 74 रन बनाए थे।
AUS vs IND: इस भारतीय दिग्गज का बयान, सिडनी में बड़ा शतक लगा सकते हैं Rohit Sharma

रवि शास्त्री — टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री भी टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 1984 में कोलकाता के मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ पांचों दिन बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बनाया था।
Shane Warne ने इस बल्लेबाज को बताया ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का कप्तान

चेतेश्वर पुजारा – टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कमाल कर चुके हैं। नवंबर 2017 में कोलकाता के मैदान पर ही इस रिकॉर्ड को बनाया था। पुजारा ने उस टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी और श्रीलंकाई गेंदबाजों को पस्त किया था। पुजारा ने पहली पारी में 52 और दूसरी पारी के तहत 22 रन बनाए थे। बता दें कि पुजारा मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं।

