Samachar Nama
×

World Cup Warm-up Match भारत के अभ्यास मैच में बारिश बनेगी विलेन, मौसम को लेकर सामने आई रिपोर्ट
 

ind eng0-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वनडे विश्व कप 2023 के वॉर्म -अप मैच शुक्रवार से शुरु हुए हैं ।भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेलने वाली है। लेकिन भारत के वॉर्म -अप मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।मौसम से एक दिन पहले गुवाहाटी से मौसम रिपोर्ट सामने आई है। गुवाहाटी के मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

World Cup के बीच गई पाकिस्तानी टीम के कोच की जान, क्रिकेट जगत में मच गया हड़कंप
 

wc55.JPG

भारत और इंग्लैंड के अभ्यास मैच में बारिश ख़लल डालती नजर आ सकती है।बता दें कि 30 सितंबर शनिवार को गुवाहाटी में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बारिश भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में ख़लल पैदा कर सकती है ।

World Cup 2023 के वॉर्म -अप मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, जोरदार तरीके से हुआ स्वागत, देखें VIDEO
 

wc55.JPG

मौसम रिपोर्ट की माने तो शनिवार को गुवाहाटी में 50-55 प्रतिशत बारिश के आसार हैं ।मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी और जब  बारिश की  आशंका घटकर करीब 25 प्रतिशत हो जाएगी।वहीं आर्द्रता करीब 75 प्रतिशत रहेगी।

भारत की World Cup 2023 की टीम में हुआ बदलाव, सबसे बड़े मैच विनर की हुई एंट्री
wc55.JPG

विश्व कप के वॉर्म अप मैच में  भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए अच्छा मौका हो सकता है । मुकाबले में दोनों टीमें  अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर  अपनी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप दे  सकती हैं।इसके बाद भारत और इंग्लैंड अपना -अपना अगला  मैच कमजोर टीमों के खिलाफ खेलेंगी।ऐसे में ये एक दूसरे खिलाफ दोनों के लिए विश्व कप से पहले अच्छा मौका हो सकता है।दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगी।बता दें कि भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है।उसने हाल ही में एशिया कप जीता और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी।

wc55.JPG

Share this story