Samachar Nama
×

World Cup 'पनौती' अंपायर टीम इंडिया को छठी बार फंसाएगा, फाइनल हराएगा, भारतीय फैंस को सताने लगा है डर 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने ऐलान कर दिया है कि इंग्लैंड के रिजर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रॉ भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में अंपायर होंगे।19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा।कैटलब्रॉ 2015 विश्व कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं, जिससे यह उनका दूसरा मौका होगा। तब उनके साथ दूसरे अंपायर कुमार धर्मसेना थे। बता दें कि इलिंगवर्थ का भी यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा, लेकिन पहली बार वह मैच के अधिकारी के तौर पर होंगे।

IND vs AUS महामुकाबले में बारिश बनेगी विलेन, जानिए खिताबी मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम
 

https://samacharnama.com/

रिचर्ड कैटलब्रॉ को भारतीय टीम के लिए पनौती अंपायर माना जाता है । जून 2021 के खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के दौरान कैटलब्रॉ टीवी अंपायर थे।इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार के दौरान भी कैटब्रॉ अंपायर थे। अन्य बड़े मैच की बात करें तो भारत को 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी तब भी वह अंपायर थे।

ODI WC Final में आई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन, जानिए क्या है आईसीसी का नियम
 

https://samacharnama.com/

2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत हारा था। श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

World Cup 2023 विश्व विजेता खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में Virat Kohli जड़ेंगे 51 वां शतक
 

https://samacharnama.com/

इन सभी मौकों पर रिचर्ड कैटलब्रॉ अंपायर रहे ।अब 2023 के विश्व कप फाइनल में जब उन्हें अंपायर बनाया गया है तो भारतीय फैंस को हार का डर सताने लगा है।वैसे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच मौजूदा टूर्नामेंट में जीते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story