Samachar Nama
×

World Cup 2023 में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का वॉर्मअप मैच खेला जाएगा बंद दरवाजों में, जानिए आखिर क्यों
 

PAK VS NZ00--11-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्मअप मैच खेला जाएगा। जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। मुकाबला 27 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।रिपोर्ट के मुताबिक 28 अक्टूबर को दो बड़े त्योहारों के चलते यह फैसला लिया गया है,

Virat Kohli को आराम दिए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप
 

"IND VS PAK-1-1-1-1-77777" "PAK VS NZ00--11-11444111889" "PAK VS NZ00--11-11444111" "PAK VS NZ00--11-11444"

वहीं जिन दर्शकों ने मैच के लिए टिकट बुक किए उन्हें पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, मैच बगैर दर्शकों के खेला जाएगा और जिन्होंने टिकट बुक किए हैं, उन्हें पैसे वापस दे दिए जाएंगे। पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से मैच आगे बढ़ाने की मांग भी की थी।पुलिस का कहना है कि 28 सितंबर को गणेश विर्सजन और मिलाद-उन-नबी त्याहरों के चलते पर्याप्त सिक्योरिटी का इंतजाम नहीं कर पाएंगे।

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम में होगा बदलाव, उपकप्तान को किया जाएगा बाहर
 

"IND VS PAK-1-1-1-1-77777" "PAK VS NZ00--11-11444111889" "PAK VS NZ00--11-11444111" "PAK VS NZ00--11-11444"

शेड्यूल में पहले ही बदलाव किया जा चुका है, जिसके चलते मैच को आगे बढ़ाने की मांग की पूरा नहीं की जा सकती है।हैदराबाद की सिक्योरिटी एजेंसी लगातार दो मैचों के लिए चिंता जाहिर कर चुकी हैं। 9 अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच और 10 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

AUS के खिलाफ पहले दो वनडे से क्यों बाहर हुए Kuldeep Yadav, कप्तान ने खुद बताई वजह

"IND VS PAK-1-1-1-1-77777" "PAK VS NZ00--11-11444111889" "PAK VS NZ00--11-11444111" "PAK VS NZ00--11-11444"

एक मैच के लिए तीन हजार पुलिस कर्मियों की जरूरत होगी।वहीं पाकिस्तान की टीम जिस होटल में ठहरेगी, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करनी पड़ेगी। गौरतलब हो कि टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारत और पाकिस्तान मैच की तारीख बदल गया था। पहले मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था जो नवरात्रि की वजह से 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

"IND VS PAK-1-1-1-1-77777" "PAK VS NZ00--11-11444111889" "PAK VS NZ00--11-11444111" "PAK VS NZ00--11-11444"

Share this story