T20 World Cup में Virat Kohli के पास शानदार मौका, इस पड़ोसी मुल्क के दिग्गज का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली टी 20 विश्व कप में रिकॉर्ड्स की जड़ी लगाते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। विराट कोहली के इस मैच में बल्ले से कमाल करते हुए पड़ोसी मुल्क के एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है।
टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में विराट कोहली श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपनी 31 पारी में टी 20 विश्व कप करियर में 111 चौके लगाए, लेकिन अब टॉप पर उनकी यह बादशाहत खतरे में हैं क्योंकि विराट कोहली पीछे छोड़ सकते हैं।
विराट कोहली इस टी 20 विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पिछले पांच संस्करणों में केवल 25 पारियों में 103 चौके लगा चुके हैं। अगर इस बार वह 10 चौके और जड़ देते हैं तो जयवर्धने से आगे निकल जाएंगे।दस चौके काफी कम हैं और विराट कोहली आसानी से जड़ देंगे।टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर दिलशान 101 चौकों के साथ।
T20 WC 2024 ना विराट और ना ही जायसवाल, यह धाकड़ खिलाड़ी भी रोहित के साथ ओपनिंग करने का दावेदार
वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं, जो 91 चौके जड़ चुके हैं। वहीं डेविड वॉर्नर 86 चौकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी, ऐसे में वह टी20 विश्व कप के तहत भी तूफानी प्रदर्शन कर सकते हैं।