'दुश्मन' से अचानक 'दोस्त' बने Virat Kohli और Naveen Ul Haq, LIVE मैच में हुआ ऐसा कुछ, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और अफगानिस्तान के बीच बीते दिन मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली।इस मैच के तहत संभावना थी कि विराट कोहली और नवीन उल के बीच एक बार फिर टकराव हो सकता है।इस साल ही दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल के दौरान झगड़ा हुआ था, तब से ही इनके बीच दुश्मनी चल रही थी। हालांकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट फैंस तब हैरान रह गए, जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे के दोस्त से दुश्मन बन गए।
Rohit Sharma के तूफानी शतक से मचा तहलका, सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त

मुकाबले में ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, इस दौरान नवीन-उल-हक और विराट कोहली का आमना सामना हुआ। नवीन की एक गेंद खेलकर विराट कोहली ने सिंगल रन लिया चुराया।
Rohit Sharma ने बड़ा धमाका कर रचा इतिहास, तोड़ दिया क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस दौरान ही जब नवीन ने रन भाग रहे थे तो विराट को रास्ता नहीं दिया और वह अपनी जगह पर ही खड़े रह गए, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।हालांकि इसके बाद विराट जब थोडी देर बाद टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाने लगे तब गेंदबाजी करने आए नवीन उल हक विराट से गले मिले।
IND vs AFG 53 चौके-15 छक्के, रोहित -विराट ने बल्ले से मचाई तबाही, यहां देखें मैच हाइलाइट्स

विराट कोहली ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए पुरानी बातों भुलाकर नवीन से दोस्ती कर ली। विराट कोहली और नवीन के बीच हुई इस दोस्ती पर क्रिकेट फैंस भी अपनी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।मुकाबले की बात करें तो भारत के सामने अफगानिस्तान ने 273 रनों का लक्ष्य रखा । टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 84 गेंदों में 131 और विराट कोहली की 56 गेंदों में 55 रन की पारी के दम पर जीत हासिल की । वहीं ईशान किशन ने 47 गेंदों में 47 और श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 25 रन की नाबाद पारी का योगदान दिया।
Ka Naveen aa gye Aukaat me#ViratKohli𓃵 #rohit #INDvsAFG pic.twitter.com/6vukoE6a2e
— Anubhav Pandey (45) (@Anubhav12475119) October 11, 2023
Virat Kohli 🤝 Naveen-ul-haq 🔥
— GAME TIME TWEETS (@penpaperonX) October 11, 2023
Beautiful picture 😍 in the internet #INDvsAFG #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/0vL9KcUDe3


