Samachar Nama
×

भारत की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भिड़े ये दो दिग्गज

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सदमे वाली हार मिली है। हार से भारतीय खिलाड़ी भी बुरी तरह टूटे हैं। मैदान पर खिलाड़ियों को रोते हुए देखा गया। यही नहीं ड्रेसिंग रूम में भी निराशा छाई नजर आई ।मैच के बाद जब बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया जाता था तो सभी खिलाड़ियों को इस पल का इतेजार करते थे, लेकिन फाइनल मैच के बाद खिलाड़ी बुझे-बुझे नजर आए।

ना विश्व कप में खेला ना हार-जीत में योगदान, फिर भी गम और आंसुओं से भरा नजर आया भारत का ये चैम्पियन क्रिकेटर
 

https://samacharnama.com/

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाडियों को हौंसला बढ़ाने की कोशिश की ।पूरा ड्रेसिंग रूम शांत था । खिलाड़ी मायूस और निराश नजर आ रहे थे । किसी के चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं थी । राहुल  द्रविड़ और टी दिलीप के शब्दों का भी जैसा किसी पर कोई असर नहीं हो रहा था।

अपने आंसू नहीं थाम पा रहा था ये चैम्पियन, अगर प्लेइंग 11 में खेलता तो कंगारुओं को नानी याद दिला देता 
 

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की आंखें बहुत ही नम थीं। यही नहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को मैदान पर रोते हुए देखा  गया । इन तस्वीरों ने फैंस का और भी दुख बढ़ाया है। इस मैच में मिली हार को लेकर सवाल उठने तो लाजिमी हैं ।

जिन्होंने दिवाली पर भी अपने घर परिवार, माँ-बाप, बीवी-बच्चों का मुँह नहीं देखा और देश के लिए लड़े, उन पर ऊँगली उठाने वाला नहीं हो सकता भारतीय टीम का फैन
 

https://samacharnama.com/

हार को लेकर खिलाड़ियों के भी अलग- अलग मत हो सकते हैं कि उनसे कहां गलती हुई। हार को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच कोई चर्चा हुई या नहीं, इसको लेकर तो जानकारी नहीं मिली है। लेकिन हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं था।पूरे विश्व कप में भारतीय टीम को दो बड़े और चर्चित खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबसे ज्यादा नजरें रहीं।
https://samacharnama.com/

https://samacharnama.com/

Share this story