क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का धमाकेदार अंदाज में आगाज करने वाली भारतीय टीम का सामना अब अफगानिस्तान से होगा।बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बुधवार 11 अक्टूबर यानि आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा बदलाव कर सकती है।
विराट तू दिल्ली में होगा शर्मसार, पहली गेंद पे तुझे रवाना करूंगा और पूरी दिल्ली देखेगी तमाशा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच मेें भारत का ओपनिंग विभाग फ्लॉप रहा था। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे। बता दें कि भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के चपेट में आने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने पारी का आगाज किया था, लेकिन रोहित और ईशान की जोड़ी फ्लॉप रही थी।
इस अफगानी नवीन ने दी विराट को खुली धमकी, तुझे तेरे घर दिल्ली में सबक सिखाऊंगा, तेरा घमंड तोड़ दूंगा

और दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी शुभमन गिल की वापसी नहीं हो रही है।ऐसे में भारतीय टीम ओपनिंग विभाग में एक बड़ा प्रयोग कर सकती है।कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को बाहर करके मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं ।

सूर्या का वैसे तो वनडे के तहत रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन विश्व कप के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने खुद को साबित किया था। सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और उनकी कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी अच्छा बॉडिंग है।ऐसे में रोहित और सूर्यकुमार यादव की जोडी़ भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करती हुई नजर आ सकती है।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

