Samachar Nama
×

T20 World Cup विराट की स्ट्राइक रेट पर किया गया सवाल, रोहित की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने दिया जवाब
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का टी 20 विश्व कप के लिए चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद स्ट्राइक रेट के चलते ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। विराट की स्ट्राइक रेट का सवाल जब कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उनकी हंसी छूट गई है।

T20 World Cup 2024 के लिए क्यों नहीं किया केएल राहुल का चयन, चीफ सिलेक्टर ने बताई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

दरअसल गुरुवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर जब सवाल आया है तो रोहित शर्मा तो मुस्कुराए और अजीत अगरकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, हम कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे। वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी वह खूब रन बना रहे।

IPL 2024 SRH vs RR मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानिए किसको आज मिलेगी जीत
 

https://samacharnama.com/

हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें। साथ ही चीफ सिलेक्टर ने आगे कहा,  हमारी टीम में काफी बैलेंस है तो कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं।

IPL 2024 SRH vs RR राजस्थान देगी हैदराबाद को घर में चुनौती, संजू सैमसन जीत के लिए चलेंगे ये चाल, देखें प्लेइंग XI
 

https://samacharnama.com/

आप आईपीएल में फॉर्म पर ध्यान दें। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अलग तरह का दबाव होगा, वहां अनुभव काम आएगा।आपको बता दें कि वैसे यह बात बिल्कुल सच है कि विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं।आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बल्ले से शतक भी निकला,लेकिन वह धीमा रहा था। इसके अलाव और कई मौकों पर टी 20 प्रारूप में विराट ने धीमी बल्लेबाजी की है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags