Samachar Nama
×

T20 World Cup निकोलस पूरन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका,  क्रिस गेल के साथ इन प्लेयर्स को  छोड़ा पीछे
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने यूएसए के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन ने ना केवल अपनी टीम को जीत दिलाई है बल्कि नाबाद 27 रन की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है। निकोलस ने अपनी इस इनिंग के दौरान कुल 3 छक्के लगाए, जिसके बाद वह टी 20 विश्व कप के एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

IND vs BAN टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन हुआ फाइनल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी
 

https://samacharnama.com/

निकोलस ने इस मामले में अपने ही देश के दिग्गज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है। बता दें कि निकोलस पूरन अब तक 6 पारियों में17 छक्के लगाने में सफल हो चुके हैं।इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 129 रनों का टारगेट मिला था,

USA के खिलाफ शाई होप और पूरन ने जड़े इतने छक्के, वेस्टइंडीज ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

जिसे उन्होंने 10.5 ओवर में ही चेज करने का काम किया।जानकारी के लिए बता दें कि निकोलस पूरन ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में 6 पारियों में खेलते हुए 45.40 के औसत से जहां 227 रन बनाए हैं तो वहीं 17 छक्के भी लगा चुके हैं।

IND VS BAN मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, एंटीगा से मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

इससे पहले साल 2021 के टी 20 विश्व कप में क्रिस गेल ने 16 छक्के लगाए थे और उनके इस रिकॉर्ड को 12 साल के बाद अब पूरन तोड़ने में सफल हो सके हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी मार्लन सैमयुल्स का नाम है, जिन्होंने भी साल 2012 में खेले गए टी 20 विश्व कप में कुल 15 छक्के लगाए थे। वहीं चौथे नंबर पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 2012 के टी 20 विश्व कप में 15 छक्के लगाए थे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags