Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी धनवर्षा, प्राइज मनी का ऐलान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। आईसीसी ने हाल ही में टी 20विश्व कप की प्राइज मनी की घोषणा भी की है।

T20 WC 2024  स्पिनर और पेसर की तिकड़ी पर फसेंगा पेंच, आयरलैंड के खिलाफ कैसी प्लेइंग XI चुनेंगे रोहित 
 

https://samacharnama.com/

आईसीसी ने बताया है कि इस बार खिताब जीतने वाली टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी।आईसीसी ने टी 20 विश्व कप के लिए रिकॉर्ड 11.25 मिलियन डॉलर यानि करीब 93 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है, जिसमें से विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानि करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर यानि करीब 10.63 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी ईनामी राश मिलेगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 7787500 यानि 6.53 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।

  T20 World Cup 2024 IND vs IRE रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं कोहली, क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर रणनीति


https://samacharnama.com/

पिछली बार कुल ईनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर थी, जिसमें विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिल थे।आईसीसी ने कहा , विश्व कप के नौवें सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को मिलने वाली इनामी राशि टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च राशि है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी।

S

वहीं सुपर आठ राउंड से आगे नहीं जाने वाले चार टीमों में से प्रत्येक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे, जबकि 12 वें स्थान की टीम को 2.47 लाख  डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2.25 लाख डॉलर मिलेंगे। हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर 31154 डॉलर मिलेंगे। 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags