T20 World Cup 2024 इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत के साथ की वापसी, बदल दिया सुपर 8 का समीकरण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में 28 वें मैच के तहत गत विजेता इंग्लैंड का सामना ओमान से हुआ।इंग्लैंड ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 का समीकरण बदला है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जीत के साथ सुपर-8 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं ओमान की टीम पहले ही सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है और इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने अपने नेट रन रेट में भी काफी सुधार किया है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही है।
टूर्नामेट की शुरुआत में इंग्लैंड का पहला मैच बारिश के चलते धूल गया था।इसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इंग्लैंड पर सुपर 8 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। वहीं अब एक ही जीत ने इंग्लैंड को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा दिया है।
T20 World Cup 2024 के बीच भारत लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी, सामने आया कारण
ग्रुप बी के तहत अब इंग्लैंड की टीम 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 हो गया है।ग्रुप बी में फिलहाल स्कॉटलैंड की टीम 3 मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। स्कॉटलैंड के 5अंक हैं।
T20 World Cup 2024 में फ्लॉप प्रदर्शन जारी, टीम इंडिया के लिए बोझ बना ये धाकड़ खिलाड़ी
अब इंग्लैंड को स्कॉटलैंड की हार की सामना करनी होगी।अगर स्कॉटलैंड अगला मैच हार जाती है और इंग्लैंड जीत जाती है तो इँग्लैंड के पास 5 अंक हो जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 बराबर अंक हो जाएंगे। लेकिन यहां इंग्लैंड टीम का नेट रन रेट बेहतर होने पर वह क्वालीफाई कर जाएगी।
England get it done in Antigua 🇦🇬#T20WorldCup | #ENGvOMA | 📝 https://t.co/hrhtHZS64T pic.twitter.com/Jz4FbkIIvE
— ICC (@ICC) June 13, 2024