T20 World Cup 2024 अफगानिस्तान ने लिया सेमीफाइनल का टिकट, राशिद खान ने रचा इतिहास, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेश को हारकर पहली बार टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में एंट्री करने पर बधाईयां मिल रही हैं। कप्तान राशिद खान की भी तारीफ की जा रही है।राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में दमदार प्रदर्शन किया।
T20 WC 2024 भारत ने तोड़ा कंगारुओं का घमंड, शर्मनाक हार के बाद कंगारू कप्तान ने दिया ये बयान
What team effort by @ACBofficials !!#AFGvsBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/IIPxz6ItCY
— Ishat Yadav (@yadav_ishat) June 25, 2024
What team effort by @ACBofficials !!#AFGvsBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/IIPxz6ItCY
— Ishat Yadav (@yadav_ishat) June 25, 2024
राशिद ने पहले बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 10 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में मदद की ।इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपाया। राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए।राशिद खान ने मुकाबले में चार विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक 9 बार चार विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन के नाम था। शाकिब अल हसन ने 8 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4-4 विकेट लिए थे।वहीं इस सूची में युगांडा के गेंदबाज हेनरी सेनयोंडों तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 7 बार 4 विकेट हासिल किए हैं।
T20 WC 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ David Warner के करियर का हुआ अंत, कंफर्म हुआ संन्यास
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में राशिद खान के साथ ही गेंदबाज नवीन उल हक ने भी 4 विकेट लिए हैं। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए हैं।इससे पहले टी 20 विश्व कप के इतिहास में राशिद खान दो बार ऐसा कर चुके हैं ।2021 के विश्व कप में राशिद खान और मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। वहीं राशिद खान और फजलहक फारुकी ने इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। 2007 के विश्व कप में पाकिस्तान के उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे।