T20 WC 2024 टीम इंडिया का कट सकता है सेमीफाइनल से पहले ही पत्ता, सामने आए तीन बड़े कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करके सुपर 8 में पहुंची भारतीय टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में कमजोर टीमों से भिड़ीं थी, लेकिन अब चुनौतियां बढ़ने वाली हैं। ग्रुप मैचों में भारत ने आयरलैंड, अमेरिका और पाकिस्तान को मात देने का काम किया।इस दौरान भारत की कमजोरियां उजागर हुई हैं।अगर रोहित शर्मा इन कमजोरियों को दूर करके मैदान पर नहीं उतरती है तो टीम इंडिया के लिए सुपर 8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। हम यहां तीन कारण बता रहे हैं, जिनके चलते सेमीफाइनल से पहले ही भारतीय टीम बाहर हो सकती है।
ओपनिंग विभाग कमजोर
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए ओपन करते नजर आए है। यह ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फेल रही है। बतौर ओपनर विराट कोहली महज 5 रन बना सके। खराब ओपनिंग के चलते टीम इंडिया के मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है।
निचले क्रम में खामियां
टीम इंडिया के निचले क्रम भी खामिया हैं। रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।वहीं शिवम दुबे भी विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
T20 WC 2024 ट्रेंट बोल्ट के बाद अब एक और दिग्गज खिलाड़ी भी कह सकता है अलविदा, नाम जाकर लगेगा झटका
दुश्मन टीम
भारत सुपर 8 के जिस ग्रुप में है, उसमें ऑस्ट्रेलिया भी है। ऑस्ट्रेलिया वो टीम है जो भारत के खिलाफ घातक प्रदर्शन करती है। रोहित की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारती है तो उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।तीन में से दो मैच के तहत तो भारत को जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर ही सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।