Samachar Nama
×

IND VS AUS Live  महामुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा  ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लेकिन अर्धशतक लगाने से चूके

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं देखने को मिली और पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रुप में गिरा , लेकिन इसके बाद रोहित और विराट ने पारी को संभाला ।रोहित शर्मा ने पहले तेजी के साथ अपने अर्धशतक के करीब गए, लेकिन आउट हो गए।

मुकाबले में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। रोहित ने31 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली, लेकिन वह मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच देकर आउट हुए। रोहित के आउट होने तक भारत का स्कोर 9.4 ओवर में दो विकेट खोकर 76 रन रहा है।

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि मौजूदा विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अलग ही अवतार देखने को मिला है। टीम इंडिया के कप्तान मौजदा टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ही नजर आए हैं। रोहित शर्मा ओपनिंग में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालते हैं, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने इस भूमिका टीम  के लिए बखूबी निभाया ।

https://samacharnama.com/

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए तेज शुरुआत देते नजर आते हैं ।कंगारू टीम के खिलाफ भी उनके बल्ले से कई बड़े शॉट देखने को मिले हैं। बता दें कि रोहित शर्मा  मौजूदा विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं,  साथ ही वह 100 बाउंड्रीज पूरे करने के करीब भी चल रहे हैं।

https://samacharnama.com/

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों की निगाहें आज यहां खिताब पर हैं।  टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और वह एक भी मैच नहीं हारी है ।भारतीय टीम फाइनल में भी लय जारी रखते हुए खिताब जीतना चाहेगी।

https://samacharnama.com/
 

Share this story