वर्ल्ड कप की हार की निराशा में डूबे रोहित-कोहली का हाथ थाम पीएम मोदी ने कही ये दिल छू लेने वाली बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद जब विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी भावुक हो गए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद मोदी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम गए। पीएम मोदी के ड्रेसिंग रूम पहुंचने की पहले तस्वीरें सामने आई थीं और अब वीडियो भी चुका है।
कितना भावुक था वो पल जब आंसुओं से घिरे मोहम्मद शमी को पीएम मोदी ने लगाया था गले, देखें वायरल फोटोज
ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ थामकर बात की और हेड कोच राहुल द्रविड़ की पीठ थपथपाई और साथ ही वह रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों से भी मिले। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं ।
क्या इंडियन क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच कर पीएम मोदी की भी आंखें हुई थी नम ? देखें वीडियो
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा,आप लोग पूरा 10-10 गेम जीतकर आए हो, ये तो होता रहता है मुस्कुराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है। साथ ही राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा,आप लोग मेहनत बहुत किए लेकिन होता रहता है। इसके साथ-साथ पीएम ने जडेजा से मिले और उनसे हाथ मिलाया। जडेजा से गुजराती में बात करते हुए पीएम मोदी नजर आए।
ये 5 सूरमा कंगारुओं की निकालेंगे हेकड़ी, वर्ल्ड कप में मिले जख्मों पर लगाएंगे मरहम
बता दें कि भारत ने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल मैच में वह नहीं जीत पाई और यह बात फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी चुभ रही है । टीम इंडिया का खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच में रोहित सेना को चारों खाने चित्त कर दिया। रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान इतिहास रचने का अच्छा मौका था, लेकिन हार के साथ सारे सपने और उम्मीदें खत्म हुई हैं।
Such a great gesture. pic.twitter.com/4CzBSo1cOR
— White knight 🦇 (@santhoshtiger14) November 21, 2023
Prime Minister Narendra Modi meeting Indian team after the heart-breaking loss in the final. pic.twitter.com/3FTwR2Tzd2
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2023